7 Dec 2025
PHOTO: Instagram @actor_prajaktashisode_official
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. शो पिछले 18 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है.
PHOTO: Instagram @actor_prajaktashisode_official
लोकप्रियता के साथ 'तारक मेहता' को लेकर कई विवाद भी जुड़े हैं. आए दिन कोई ना कोई कलाकार शो छोड़कर जाता रहता है.
PHOTO: Instagram @actor_prajaktashisode_official
अब सीरियल में महिला मंडल टीम में सुनीता का रोल अदा करने वाली प्रजाक्ता शिसोदे ने शो छोड़ दिया है.
PHOTO: Instagram @actor_prajaktashisode_official
शो छोड़ने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. अपने कैरेक्टर की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने मेकर्स पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है.
PHOTO: Instagram @actor_prajaktashisode_official
एक्ट्रेस लिखती हैं कि जो लोग आपकी फीलिंग्स और इमोशन्स की परवाह ना करें, उनके लिए अपना आत्मसम्मान नहीं खोना चाहिए.
PHOTO: Instagram @actor_prajaktashisode_official
सुनीता (महिला मंडल) के किरदार के लिए शुक्रिया. मैं महिला टीम को मिस करूंगी.
Video: Instagram @actor_prajaktashisode_official
प्रजाक्ता की पोस्ट एक बार फिर मेकर्स के रवैये पर सवाल उठा रही है. हालांकि, अब तक मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
PHOTO: Instagram @actor_prajaktashisode_official