15 Feb 2023
Source -Instagram
इतनी बड़ी हो गई है 'तारक मेहता' की बेटी, पापा की तरह है बेहद टैलेंटेड
बेहद टैलेंटेड है शैलेश की बेटी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में लीड कैरेक्टर निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को कौन नहीं जानता.
हालांकि शैलेश शो छोड़ चुके हैं, लेकिन फैंस आज भी उन्हें तारक मेहता के तौर पर ज्यादा याद करते हैं.
तारक मेहता का सीरियल में तो कोई बच्चा नहीं था, लेकिन रियल लाइफ में शैलेश की एक बेटी है.
हाल ही में शैलेश ने एक तस्वीर शेयर की थी, जहां उन्होंने अपने और अपनी बेटी के बचपन की झलक दिखाई थी.
लेकिन आपको बता दें, वो नन्ही सी दिखने वाली शैलेश की बेटी अब बड़ी हो गई है, और अपने पापा की तरह ही टैलेंटेड भी है.
शैलेश की बेटी का नाम स्वरा लोढ़ा है, जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो, स्वरा 18 साल की हैं और अपने पापा की तरह वो भी काफी टैलेंटेड हैं.
स्वरा ने पढ़ाई के साथ-साथ थियेटर भी करती हैं. उन्हें सिंगिंग और एक्टिंग का भी शौक है.
स्वरा ने मां स्वाति के साथ मॉडर्न डे पेरेंटिंग पर एक बुक भी लिखी है. वो एक लेखक के तौर पर करियर बनाना चाहती हैं.
ये भी देखें
अचानक ब्रेक हुआ वॉटर बैग, डिलीवरी से पहले दर्द में तड़पीं भारती, रोता देख पति बोले- 10 घंटे...
कपिल के फ्लर्ट से तंग हुईं प्रियंका? पत्नी से की शिकायत, गिन्नी ने दी वॉर्निंग- घर आओ फिर...
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने लूटी लाइमलाइट, कायल हुईं 'ऑनस्क्रीन पत्नी', बोलीं- मेरे लिए वो...
दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के सपोर्ट में गोविंदा की पत्नी, विवाद पर बोलीं- अपने बच्चों...