Viral Photos: 2 बच्चों की मां बनकर बदला 'दयाबेन' का लुक, कपूर खानदान की लाडली का BF संग Liplock

6 July 2025

Credit: @jethiyans @anshulakapoor

लीजिए...आपका इंतजार खत्म हुआ. हम फिर से आपके लिए हफ्तेभर की वायरल तस्वीरें लेकर आ गए हैं. आइए जानते हैं इस बार किन तस्वीरों ने सुर्खियां लूटीं...

देखें वायरल फोटोज

'तारक मेहत का उल्टा चश्मा' शो की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. नई फोटो में दिशा वकानी का बदला लुक देख हर कोई हैरान रह गया. वो काफी बदली दिखीं.

कपूर खानदान की बेटी अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. अंशुला ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी.

अंशुला को बॉयफ्रेंड ने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया. कपल लिपलॉक करते हुए भी नजर आया. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हैं.

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख हाल ही में पिता बने हैं. अदनान ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई. हालांकि, बच्चे का चेहरा अभी रिवील नहीं किया है. PC: Social Media

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस गोवा की खूबसूरत लोकेशन के बीच सुकून के पल बिताती नजर आईं. PC: Tripti Dimri

शिरीन मिर्जा हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं. डिलीवरी के चंद दिन बाद एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर कीं. एक्ट्रेस का पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो देख फैंस खुश नजर आए.  PC: Shireen Mirza

बीते दिनों अखिल अक्किनेनी की शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. एक फोटो में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला अपनी देवरानी को दुल्हन के जोड़े में देखकर इमोशनल होती दिखीं. देवरानी-जेठानी की तस्वीर खूब वायरल हुई.