कहां गायब है 'तारक मेहता शो' में दिखी ये एक्ट्रेस?

6 Nov 2025

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स आज भी दीवाने हैं. पिछले 15-16 साल से ये शो दर्शकों के बीच हिट रहा है. 

दीप्ति ने लिए इतने पैसे

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

इसमें कई किरदार आए और गए, लेकिन हर किसी ने फैन्स के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी. दीप्ति साधवानी भी उनमें से एक रहीं. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

दीप्ति ने शो में पोपटलाल का क्रश की भूमिका निभाई थी. जब असित कुमार मोदी को उनका काम पसंद आया तो दीप्ति को उन्होंने गोकुलधाम सोसायटी क्रिकेट मैच के लिए एंकर का भी रोल ऑफर किया.

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

हाल ही में Galatta India संग बातचीत में दीप्ति ने बताया कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी तो 'तारक मेहता' के लिए भी ऑडिशन दिया था.

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

ऑडिशन पास करने के बाद दीप्ति को इस शो में एक रोल ऑफर हुआ, जिसके लिए उन्होंने एक दिन के करीब 6 से 7 हजार रुपये चार्ज किए थे. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

दीप्ति ने बताया कि उन्होंने पूरी रात भी इस दौरान शूट किया. दो तरह के रोल निभाने के बाद उन्हें इस शो में तीसरी बार नजर आने का मौका नहीं मिला.

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

हालांकि, दीप्ति आजकल ओटीटी और फिल्मों में काम करने का ट्राय कर रही हैं. पिछले कुछ समय में इन्होंने 17 किलो वजन भी कम किया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर रही हैं. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani