27 Oct 2025
Photo: Instagram @dilipxlife
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस सिर्फ एक ही सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि आखिर कब उनकी चहेती 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी शो पर वापस आएंगी.
Photo: Instagram @dilipxlife
पिछले लगभग आठ सालों से फैंस दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी को एकसाथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. लेकिन एक्ट्रेस की वापसी कब होगी, इसका जवाब मेकर्स के पास भी नहीं है.
Photo: Screengrab
लेकिन अब शो में 'भिड़े' का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर ने दयाबेन की वापसी पर बात की है. टेलीमसाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काम करने पर बात की.
Photo: Instagram @realmandarchandwadkar
मंदार ने दयाबेन यानी दिशा के साथ आखिरी बार काम करने पर कहा, '2017 में हमने आखिरी बार साथ शूट किया था. उस वक्त तक दिशा जी काम कर रही थीं. लेकिन फिर वो अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं.'
Photo: Instagram @realmandarchandwadkar
'देखिए, हम सभी चाहते हैं कि दिशा जी शो पर वापस आएं. लेकिन रील लाइफ से ज्यादा, रियल लाइफ जरूरी होती है. तो उनकी रियल लाइफ में क्या चल रहा है, उन्हें ज्यादा मालूम है.'
Photo: IMDb
'उन्हें किस चीज की तरफ ज्यादा महत्व देना है, ये उन्हें ज्यादा पता है.' मंदार ने आगे दिशा वकानी संग बातचीत पर कहा, 'हमारी कभी-कभी मुलाकात होती है. हम लोग अच्छे से मिलते हैं. बीच में वो सेट पर भी आई थीं.'
Photo: IMDb
दयाबेन यानी दिशा वकानी को आखिरी बार पब्लिकली 'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ देखा गया था. दोनों रक्षाबंधन के मौके पर मिले थे, जहां प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस से राखी भी बंधवाई थी.
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi
हालांकि शो में दिशा वकानी कब वापस आएंगी, इसपर प्रोड्यूसर ने कोई कंफर्मेशन नहीं दिया था. फैंस को अभी भी दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार है.
Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi