25 Jan, 2023
2 बच्चों के पिता हैं तारक मेहता के बाघा, देखें रियल लुक
रियल लाइफ में हैंडसम हैं 'बाघा'
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा का किरदार फैंस का फेवरेट है. बाघा का रोल तन्मय वकारिया निभाते हैं.
तन्मय सालों से कॉमेडी शो से जुड़े हैं. तन्मय की नट्टू काका संग केमिस्ट्री हिट थी.
रियल लाइफ में तन्मय काफी हैंडसम हैं. आपको जानकर हैरानी होगी वे दो बच्चों के पिता हैं.
तन्मय वकारिया के एक बेटा और एक बेटी है. तन्मय के पिता भी एक्टर रहे.
गुजरात के रहने वाले तन्मय सालों तक गुजराती थियेटर से जुड़े रहे. उनकी डेब्यू फिल्म समय चक्र टाइम स्लॉट थी.
पर्दे पर तन्मय जिस भी रोल में दिखे, दर्शकों को हमेशा पसंद आए. चाहे वो टैक्सी ड्राइवर का रोल हो या टीचर का.
जबसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू हुआ, तन्मय तबसे ही शो से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने अभी तक कई शोज और गुजराती मूवी में काम किया. लेकिन पॉपुलैरिटी बाघा के रोल ने दिलाई.
ये भी देखें
'टाइगर, टाइगर, टाइगर…', कटरीना ने इस अंदाज में किया सलमान खान को बर्थडे विश, पोस्ट वायरल
पलक को डेट कर रहे इब्राहिम अली खान, एयरपोर्ट पर दिखे साथ, कंफर्म किया रिश्ता?
सलमान की पार्टी में ग्लैमरस लगीं साक्षी, बॉलीवुड हसीनाओं के बीच छाए धोनी, Inside Photo
'लोग हमें साथ देखकर कहते हैं शादी कर लो...', सलमान के बर्थडे पर बोलीं अमीषा पटेल