'इंडस्ट्री में है सर्जरी कराने का प्रेशर, लगता है डर' बोलीं तारक मेहता की 'अंजल‍ि भाभी'

24 SEPT 2025

Photo: Instagram @sunayanaf

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सुनैना फौजदार घर-घर में अंजलि भाभी के नाम से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. 

सुनैना को लगा सर्जरी से डर

Photo: Instagram @sunayanaf

हालांकि सुनैना भी शुरुआत में लुक्स को लेकर इनसिक्योरिटी के घेरे में डाली जा चुकी हैं. हिंदी रश से बातचीत में उन्होंने अपने एक्सपीरियंस पर बात की और बताया कि कैसे दिलों दिमाग में डर पैदा किया जाता है. 

Photo: Instagram @sunayanaf

सुनैना ने कहा कि- लुक्स को लेकर हमारी इंडस्ट्री में बहुत अलग धारणाएं हैं, जिसकी वजह से लोग खुद को कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए बहुत बदल देते हैं. 

Photo: Instagram @sunayanaf

लोगों में परफेक्ट दिखने की सनक सवार हो जाती है. मेरे साथ ऐसा नहीं है, मुझे पता है कि मेरी नाक ऐसी है या मेरे होंठ और आंखें ठीक नहीं हैं. 

Photo: Instagram @sunayanaf

सुनैना बोलीं- कोई बात नहीं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. जो लोग कर रहे हैं उनके लिए अच्छा है. मैं उन्हें जज नहीं करती. लेकिन इन चीजों से बहुत डर लगता है. 

Photo: Instagram @sunayanaf

और मुझे लगता है कि जो अभी है, उससे ज्यादा चेहरा खराब ना हो जाए. लेकिन जो लोग ऐसा कर रहे हैं और उनके लिए सर्जरी काम करती है, तो ठीक है. उनके पास गट्स हैं. 

Photo: Instagram @sunayanaf

पर कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि लोगों में ऑब्सेशन लेवल कम होना चाहिए. इसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी है. क्योंकि ये कभी खत्म होने वाला नहीं है. 

Photo: Instagram @sunayanaf

हमें पता है कि बहुत सारी चीजें मेडिकली भी गलत हो सकती हैं. मुझे भी कहा गया था कि आपकी नाक ऐसी है, होंठ-आंख ये वो, लेकिन ये सब होता है, प्रेशर में लोग आते हैं, लड़कियों पर असर पड़ता है. 

Photo: Instagram @sunayanaf

सुनैना बोलीं- पर यहीं पर आपके फ्रेंड्स और फैमिली का सपोर्ट काम आता है. आपका परिवार आपको याद दिलाता है कि नहीं आप जैसे हो जो हो, अच्छे हो, बहुत सुंदर हो.

Photo: Instagram @sunayanaf