23 Jan 2026
PHOTO: Instagram @mmoonstar
मुनमुन दत्ता को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में बबीता जी का रोल निभाने के लिए जाना जाता है.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
शो में बबीता जी के किरदार में उन्हें फैन्स का खूब प्यार मिला है. हाल ही में एक्ट्रेस रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने निजी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
एक्ट्रेस ने बताया कि वो रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन जब उन्हें लगा कि वो काम नहीं कर रहा है, तो पीछे हट गईं. उन्होंने अपने रिश्ते को काफी मौके भी दिए.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
शादी के सवाल पर मुनमुन ने कहा कि अगर उनकी शादी होती है, तो ठीक है. नहीं होती है, तो उन्हें इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
मुनमुन कहती हैं कि उन्हें विदेशी से शादी करने में दिलचस्पी है. क्योंकि वो लोग औरतों का सम्मान करना जानते हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो शादी कर सकती हैं, लेकिन मां नहीं बनना चाहतीं.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
मुनमुन कहती हैं कि मैं इस बात को लेकर बहुत क्लियर हूं कि मां नहीं बनना चाहती. मुझे बच्चे नहीं चाहिए.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
आगे उन्होंने कहा कि कोई अगर मुझे इस चीज के लिए जज करता है, तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
PHOTO: Instagram @mmoonstar