मुंह मास्क से छिपाकर बाप्पा के दर्शन करने पहुंचीं दयाबेन, 'तारक मेहता' में होगी 7 साल बाद वापसी?

3 Sep 2025

Photo: Instagram @atsbb

पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने काफी फेम हासिल किया. पर साल 2018 में ये शो छोड़कर मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं.

मुंबई आईं दयाबेन

Photo: Instagram Screengrab

उसके बाद से 'तारक मेहता' शो बिना दयाबेन के लिए आगे बढ़ रहा है. न तो इनका कोई रिप्लेसमेंट हुआ है और न ही इन्होंने खुद ने शो में वापसी की है. 

Photo: Instagram Screengrab

पर हाल ही में दिशा वकानी, मुंबई लौटी हैं. लालबागचा राजा के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए ये पंडाल पहुंचीं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. 

Video: @atsbb

दिशा ने मास्क से अपना मुंह छिपाया हुआ है. आंखों में काजल, बालों को जुड़े में बांधकर माथे पर चंदन का तिलक लगाया हुआ है.

Photo: Instagram Screengrab

बनारसी साड़ी पहनी है और एक्ट्रेस बाप्पा के दर्शन करने के लिए पंडाल की ओर जाती नजर आ रही हैं. फैन्स उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं, क्योंकि दिशा ने मुंह छिपाया हुआ है. 

Photo: Instagram Screengrab

फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि दिशा, जल्द ही 'तारक मेहता' में वापसी करेंगी. शायद इसीलिए वो मुंबई भी वापस लौटी हैं. असित कुछ दिनों पहले दिशा से मिले भी थे. 

Photo: Instagram Screengrab

उन्होंने दिशा से राखी भी बंधवाई थी. अगर दिशा शो में वापसी करती हैं तो फैन्स के लिए इससे बड़ी गुडन्यूज शायद ही कोई हो सकती है. 

Photo: Instagram Screengrab