तारक मेहता में गायब हुए जेठालाल के 'बापूजी', सोसायटी में हंगामा, टप्पू-भिड़े हुए परेशान

24 DEC 2025

Photo: Instagram @amitbhatt9507

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए मेकर्स नया ट्विस्ट ऐड करते हैं.

कहां खो गए बापूजी?

Photo: Instagram @amitbhatt9507

इन दिनों सिटकॉम शो में बापूजी की वजह से हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, वो कहीं खो गए हैं. उन्हें ढूंढ़ने में पूरी गोकुलधाम सोसायटी लगी हुई है.

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

बापूजी के खोने के वजह से पूरी सोसायटी परेशान है. इससे पहले भी बापूजी शो में गायब हुए थे, तब उन्हें पाकिस्तान से वापस लाया गया था.

Photo: Screengrab

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि बापूजी के साथ ऐसा ही होता है कहीं ऐसी जगह मिलते हैं जो कोई सोच नहीं सकता.

Photo: Instagram @amitbhatt9507

लेकिन बीते एपिसोड में बापूजी वापस मिल गए हैं. उनका राज खुल गया है. बापूजी इधर-उधर नहीं बल्कि एक बड़े से पेड़ पर बैठे हुए दिखे.

Photo: Screengrab

पूरी सोसायटी अब बापूजी को पेड़ से उतारने में लगी हुई है. कोई सीढ़ी लेकर आया. तो कई उन्हें पेड़ से नीचे उतारने के लिए खुद ही पेड़ पर चढ़ गया.

Photo: Instagram @sonysab

लेकिन किसका फॉर्मूला काम आएगा, जल्द मालूम पड़ेगा. शो में बापूजी का रोल अमित भट्ट करते हैं. वो उम्र में ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल यानी दिलीप जोशी से छोटे हैं.

Photo: Instagram @amitbhatt9507