3 SEPT 2025
Photo: Instagram @simplekaul
टीवी एक्ट्रेस सिंपल कौल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उनकी शादीशुदा जिंदगी में खटपट की जानकारी मिली है. वो पति से तलाक ले रही हैं.
Photo: Instagram @simplekaul
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल ने पति राहुल लूंबा संग अलग होने की खबर पर मुहर लगाई है. दोनों ने 2010 में शादी की थी.
Photo: Instagram @simplekaul
हाल ही में दोनों ने तलाक फाइल किया है. सिंपल ने शादी टूटने पर रिएक्ट करते हुए कहा- ये हाल ही में हुआ है. तलाक का फैसला आपसी सहमति से लिया गया है.
Photo: Instagram @simplekaul
हम दोनों मैच्योर ह्यूमन हैं. हम फैमिली से कहीं बढ़कर हैं. ये बात मुझे हजम नहीं हुई थी कि रिश्ता टूट चुका है. क्योंकि मैं उस इंसान को सालों से जानती हूं.
Photo: Instagram @simplekaul
जब आपकी शादी होती है, आपका पार्टनर, फैमिली होती है. सब ऐसे ही रहता है. नहीं जानती लोग कैसे किसी से अलग हो जाते हैं.
Photo: Instagram @simplekaul
ऐसा मेरे दिमाग में नहीं होता. मैं प्यार से रहती हूं. मैंने जिंदगी में ढेर सारा प्यार पाया है. खुशियां पाई है. स्पिरिचुअल अवेयरनेस पाया है. ऐसे हम रहते हैं.
Photo: Instagram @simplekaul
सिंपल ने तलाक लेने की वजह का खुलासा नहीं किया है. अपने एक पुराने इंटरव्यू में सिंपल ने अपनी शादी को लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज बताया था.
Photo: Instagram @simplekaul
क्योंकि उनके पति को काम की वजह से काफी ट्रैवल करना पड़ता था. वो काफी समय विदेश में रहते थे. उनके पास ना होने की कमी सिंपल को खलती थी.
Photo: Instagram @simplekaul
वर्कफ्रंट पर सिंपल शो 'शरारत', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'जिद्दी दिल माने ना' में नजर आई हैं. वो एक्ट्रेस होने के साथ एंटरप्रन्योर भी हैं.
Photo: Instagram @simplekaul