रूस में हॉलिडे मना रहीं तापसी पन्नू
एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों रूस में हैं. यहां वो हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं.
रूस की सड़कों पर घूमते हुए तापसी ने कई फोटोज शेयर की हैं.
तापसी पन्नू का लुक भी वायरल हो रहा है. इस ब्लू ड्रेस में तापसी स्टनिंग दिख रहीं.
साड़ी से लेकर जीन्स टॉप तक, तापसी ने हर ड्रेस को स्टाइलिश तरह से कैरी किया है.
तापसी अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर वेकेशन पर जाती रहती हैं.
वर्क फ्रंट पर तापसी फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आने वाली हैं.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विक्रांत मैसी इसमें उनके अपोजिट रोल में हैं.
फिल्म से तापसी का लुक भी चर्चा में बना हुआ है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
शादी टूटने का नहीं गम! एक्ट्रेस ने एक्स-हसबैंड संग कायम रखा रिश्ता, बोलीं- हम साथ...
मिट्टी के चूल्हे पर रोटी सेंक रहा मशहूर एक्टर, सलमान-आमिर की नकल कर लूटी थी लाइमलाइट
दूसरी शादी के बाद पिता बनने वाला है प्रोड्यूसर, पत्नी संग शेयर की रोमांटिक फोटोज
पूल में रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, पति की बांहों में दिखीं देसी गर्ल, देखती रही बेटी मालती