शादी के बाद सास-ससुर संग रहती हैं तापसी, बोलीं- उन्हें मनाने में थोड़ा वक्त लगा

23 OCT 2025

PHOTO: Screengrab 

तापसी पन्नू बॉलीवुड की टैलेंटेड और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी ओपन है, पर्सनल उतनी ही प्राइवेट.

सास-ससुर संग रहती हैं तापसी 

PHOTO: Screengrab 

पिछले साल उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी करके फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. अब उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की है. 

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद वो अपने सास-ससुर के साथ रहती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि डेनमार्क में मैं, मैथियास और उनके पेरेंट्स के साथ रहती हूं. 

PHOTO: Instagram @taapsee

डेनिश लोगों के लिए ये थोड़ी अजीब बात है, लेकिन हम भारतीयों के लिए बिल्कुल नॉर्मल है. मैथियास के माता-पिता हमारे साथ रहते हैं.

PHOTO: Instagram @taapsee

आगे उन्होंने कहा कि उनके पेरेंट्स के लिए ग्राउंड फ्लोर पर अलग हिस्सा बना है. वहां उनका बेडरूम, लिविंग रूम, डाइनिंग और लाउंज एरिया है.

PHOTO: Instagram @taapsee

ये घर में सबसे बड़ी भारतीय चीज है जो मैं लेकर आई हूं. उन्हें इसके लिए मनाने में थोड़ा वक्त लगा, क्योंकि वहां बड़ों के साथ रहना आम नहीं है.

PHOTO: Instagram @taapsee

क्योंकि हम दोनों काम के लिए अक्सर ट्रैवल करते रहते हैं. हमें लगा घर में किसी का होना अच्छा रहेगा. सच कहूं तो यह बहुत सुंदर एहसास है. घर जैसा एहसास देता है. 

PHOTO: Instagram @taapsee

हालांकि, तापसी ने इंडिया छोड़ा नहीं है. वो मुंबई में रहती हैं. 

PHOTO: Instagram @taapsee