T-Series के मालिक की बनी पत्नी, शादी के बाद छोड़नी पड़ी एक्टिंग, कहा- हीरोइन बनने की...

10 Sept 2025

Photo: Instagram @divyakhossla

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने 2005 में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से शादी की. कपल का एक बेटा भी है.

दिव्या का खुलासा 

Photo: Instagram @divyakhossla

लेकिन क्या आप जानते हैं करोड़पति घराने की बहू बनने के बाद दिव्या को हीरोइन बनने की अनुमति नहीं थी. दिव्या ने खुद इसका खुलासा किया है.

Photo: Instagram @divyakhossla

भारती सिंह के पॉडकास्ट में दिव्या ने बताया कि वो यंग ऐज से क्रिएटिव रही थीं. फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' की रिलीज से पहले उनकी शादी फिक्स हो गई थी.

Photo: Instagram @divyakhossla

शादी के वक्त दिव्या की उम्र महज 21 साल की थी. वो कहती हैं- मैंने जल्दी शादी कर ली थी. डेब्यू फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' की रिलीज से पहले मेरी शादी फिक्स हो गई थी.

Photo: Instagram @divyakhossla

शादी के बाद मेरी फैमिली इस बात के लिए तैयार नहीं थी कि मैं एक्टिंग करूं. इसलिए मैंने सिनेमेटोग्राफी और फिल्मिंग के बारे में सीखना शुरू किया.

Photo: Instagram @divyakhossla

वो कहती हैं- मैं छोटी थी. तभी पढ़ रही थी मैं. मैंने सिनेमेटोग्राफी सीखी, एक्टिंग सीखी. फिर मैंने सोनू निगम के पिता के लिए अपना पहला म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किया जो ब्लॉकबस्टर था.

Photo: Instagram @divyakhossla

लेकिन अब दिव्या एक्टिंग में वापसी कर चुकी हैं. 2017 में वो एक्टिंग में लौटीं. शॉर्ट फिल्म बुलबुल में उन्होंने काम किया. इसके बाद से वो रुकी नहीं.

Photo: Instagram @divyakhossla

दिव्या ने सत्यमेव जयते 2, यारियां 2, एक चतुर नार, सावी जैसी फिल्मों में काम किया है. वो यारियां और सनम रे मूवी को डायरेक्ट कर चुकी हैं.

Photo: Instagram @divyakhossla

दिव्या एक्ट्रेस होने के साथ टी-सीरीज की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं. उनकी अपकमिंग मूवी 'एक चतुर नार' है.

Photo: Instagram @divyakhossla