7 Nov 2025
Photo: Instagram @reallyswara
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, बेटी राबिया की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. पेरेंटहुड जर्नी को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
कपल आजकल 'पति पत्नी और पंगा' शो में नजर आ रहा है. एक एपिसोड में जोड़ियां बात करती दिखीं कि पेरेंट बनने के बाद चीजें बदल जाती हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
घर के काम और बच्चों की परवरिश में ही सारा समय निकल जाता है. साथ ही दोनों चीजों को कई बारी मैनेज करना मुश्किल भी होता है.
Photo: Instagram @reallyswara
इसपर स्वरा ने अपनी राय रखी. स्वरा ने कहा- पेरेंटहुड आपकी दुनिया बदल देता है. पर इसमें आपको हर चीज काफी मीनिंगफुल लगने लगती है.
Photo: Instagram @reallyswara
बाकी के हर कपल की ही तरह फहाद और मेरी बीच भी लड़ाई-झगड़े होते हैं. हर चीज पर हम सेम पेज पर नहीं होते. पर जब बात आती है बेटी राबिया की तो हम एक होते हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
पेरेंट्स बनने के हमने अपने तरीके निकाले हैं. फहाद जिस तरह मुझे सपोर्ट करते हैं, मेरी काम की बारीकियों को समझते हैं, वो मेरे लिए अच्छा है.
Photo: Instagram @reallyswara
फहाद ये सुनिश्चित करते हैं कि वो मुझे हर दिन सपोर्ट करें और एक बेहतर इंसान की तरह प्रस्तुत करें. जो वो रोज चीजें करते हैं, उसको देखकर मैं और इनसे प्यार करने लगी हूं.
Photo: Instagram @reallyswara