27 Sep 2025
Photo: X/@ReallySwara
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. स्वरा किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं.
Photo: X/@ReallySwara
स्वरा भास्कर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्कूल के दिनों का एक्सपीरियंस शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लड़कियों से जुड़ी दिक्कतों पर बातें की हैं.
Photo: X/@ReallySwara
एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि जब लड़कियां उम्र को पार कर रही होती है तब स्कूल में ब्रा को लेकर किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
Photo: X/@ReallySwara
स्वरा भास्कर ने hauterrfly से बात करते हुए कहा, 'स्कूल में जब लड़कियां 11वीं-12वीं में पहुंचती हैं, वो प्यूबर्टी हिट करना शुरू करती है. हर छोटी लड़की के लाइफ में एक पड़ाव आता है.'
Photo: X/@ReallySwara
'जब आप बनियान टाइप पहन रहे हैं, उससे स्पोर्ट्स ब्रा की तरफ जाते हैं. उसके बाद आप जाते हैं नॉर्मल ब्रा की तरफ. तो जो लड़के थे हमारे क्लास के इनको बड़ा मजा आता था.'
Photo: X/@ReallySwara
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'ये लोग गिनती रखते थे कि किस लड़की ने औरतों वाला ब्रा पहनना शुरू कर लिया है. तब हम लड़कियों के लिए ये होता था कि लड़कों को पता नहीं चलना चाहिए कि हमने ब्रा पहना है.'
Photo: X/@ReallySwara
'उसके बाद अब ब्रा के ऊपर से बनियान भी पहनो और दिल्ली की गर्मी. इसके अलावा ब्रा वाली शॉप पर एक अंकल जी ही होंगे. पता नहीं इन दुकानों पर महिलाएं क्यों नहीं काम करती.'
Photo: X/@ReallySwara
एक्ट्रेस ने आखिर में कहा, 'मुझे तो इतनी शर्मिंदगी होती थी कि मैं अपने पिताजी को भेजती थी. मैं कहती थी कि मैं नहीं खरीदने जा रही.'
Photo: X/@ReallySwara