28 OCT 2025
Photo: Screengrab
'पति पत्नी और पंगा' में सेलिब्रिटी जोड़ियां धमाल मचा रही हैं. मगर अब शादी के टॉपिक पर कपल्स के बीच बहस छिड़ गई है.
Photo: Screengrab
दरअसल, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद कहते हैं- अरेंज मैरिज में लड़के को ये पता ही नहीं होता है कि लड़की संस्कारी है या नहीं? शादी के लिए लड़का सिर्फ लड़की की फोटो देखकर ये पता लगाता है कि वो खूबसूरत है या नहीं.
Photo: Screengrab
मगर पति फहाद की बातों से स्वरा सहमत नहीं दिखीं. वो फहाद की बात को बीच में काटते हुए बोलीं- अगर लड़की बड़ी खूबसूरत हो, मगर उसके 10 चर्चे हो और 15 बॉयफ्रेंड्स हो तो क्या शादी हो जाएगी?
Video: Instagram @colorstv
अगर बॉयफ्रेंड हो तो क्या शादी हो जाएगी? नहीं होगी ना...इसपर रुबीना बोलीं- जो लड़कियां ब्यूटी के स्टैंडर्ड में फिट नहीं बैठतीं उनकी अरेंज करवा ही देते हैं, बोलते हैं परिवार अच्छा है, लड़की में गुण अच्छे हैं...सिलाई, बुनाई कर लेती है.
Photo: Screengrab
एक दूसरे वीडियो में स्वरा पति के बारे में बोलीं- जिंदगी में जिम में नहीं घुसा ये आदमी, सिक्स पैक कैसे बनाएगा?
Video: Instagram @colorstv
फहाद पत्नी से बोले- यही तो तु्म्हें करारा जवाब देना चाहता हूं. हमेशा गोरिल्ला बोलती रहती हो, अब दिखाऊंगा तुम्हें सिक्स पैक बनाकर.
Photo: Screengrab
फहाद पत्नी की शिकायत करते हुए सोनाली से बोले- 'स्वरा तंग करती रहती है. कहीं काम से भी जाता हूं तो फोन करती रहती है कि कब आओगे?' लेकिन स्वरा पति को झूठा बताती हैं.
Photo: Screengrab
बता दें कि स्वरा और फहाद की खट्टी-मीठी नोक-झोंक को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों एक दूसरे को टीज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
Photo: Screengrab