22 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों पति फहाद अहमद संग पति, पत्नी और पंगा शो में नजर आ रही हैं. शो में उनकी और फहाद की केमिस्ट्री फैन्स का दिल जीत रही है.
PHOTO: Screengrab
पति, पत्नी और पंगा के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस पति संग रोमांटिक होती दिखीं. वो फहाद के प्यार में ऐसी डूबीं की टीवी पर लिपलॉक कर डाला.
PHOTO: Screengrab
स्वरा और फहाद के लिपलॉक मोमेंट ने शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट को हैरान कर दिया. एक सेकेंड के लिए हिना खान और रुबीना दिलैक सोचती रह गईं कि ये क्या हो रहा है.
PHOTO: Screengrab
नई दुल्हन अविका गौर और उनके पति मिलिंद चंदवानी भी स्वरा के लिपलॉक से सरप्राइज दिखे. वहीं मुनव्वर फारूकी दोनों के प्यार भरे लम्हे का वीडियो बनाते रह गए.
PHOTO: Screengrab
ईशा मालवीय और अभिषेक, स्वरा और फहाद का लिपलॉक देख सन्न नजर आए. उन्हें देख कर ऐसा लगा, जैसे मानों उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.
Video: Instagram @bhartisingh_world
वैसे सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं, फैन्स के लिए स्वरा और फहाद का लिपलॉक सरप्राइजिंग था.
PHOTO: Screengrab
रियल लाइफ में स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर बिना झिझक अपनी बात रखती हैं. टीवी पर लिपकिस भी उन्होंने बिना झिझक किया.
PHOTO: Screengrab