3 Sep 2025
Photo: Instagram Screengrab
रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई रियल लाइफ जोड़ियां आई हुई हैं. इनमें से एक स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की भी है.
Photo: Instagram Screengrab
सोशल मीडिया पर कलर्स चैनल कई प्रोमोज फैन्स का मनोरंजन करने के लिए शेयर करता है. इस बार जो प्रोमो शेयर हुआ है, वो शायद आपके होश उड़ा सकता है.
Photo: Instagram @reallyswara
वो इसलिए, क्योंकि फहाद और स्वरा दोनों की बातें ऐसी हैं जो आपको एक ओर हंसाएंगी और दूसरी ओर हैरान भी करेंगीं. दोनों के बीच की तूतू-मैंमैं काफी वायरल हो रही है.
Photo: Instagram @reallyswara
फहाद कहते हैं कि अक्ल तो मेरे अंदर स्वरा से ज्यादा है. शक्ल में हम दोनों की 19-20 का ही फर्क है. ये सुनकर स्वरा शॉक्ड हो जाती हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा कहती हैं कि मैं हैरान हूं ये सुनकर कि इस आदमी को लगता है कि इसकी और मेरी शक्ल 19-20 है. मुझे लगता है कि ये हॉट हैं, लेकिन इन्हें खुद ये कैसे लग सकता है कि ये हॉट हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
फहाद कहते हैं कि तू तो कहती है कि हम दोनों एक जैसे हैं, दोनों भाई-भाई. स्वरा को समझ नहीं आता कि फहाद ने ये क्या कह दिया. वो कहती हैं कि ये बातें बताने की नहीं होती हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा अब घर जाकर फहाद का क्या हाल करती हैं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन ऑडियन्स को काफी मजा जरूर आने वाला है, ये बात पक्की है.
Photo: Instagram @reallyswara