18 SEPT 2025
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद के साथ इन दिनों पति-पत्नी और पंगा शो में खूब धमाल मचा रही हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
कपल की खट्टी-मीठी नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आती है. लेकिन वहीं कई बार स्वरा के लुक को लेकर भी सवाल उठ जाते हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
यूजर्स का कहना है कि स्वरा जबसे मां बनी हैं, तबसे उन्होंने खुद का ख्याल रखना छोड़ दिया है, उनका वजन काफी बढ़ चुका है.
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा ने फिल्मीज्ञान से इस बारे में बात की, और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें कोई शौक नहीं है 25 की दिखने का.
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा भास्कर बोलीं- मेरा बच्चा है, मुझे ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है कि मैं लगूं कि मेरा कोई बच्चा नहीं है.
Photo: Instagram @reallyswara
ये जो आइ़डिया है ना वो मुझे पसंद ही नहीं है. वो भी तब जब आप एक मां हैं, तो फिर ऐसा क्यों कि, आपको हमेशा 25 की उम्र का दिखना है.
Photo: Instagram @reallyswara
वैसी सुंदर, स्लिम-ट्रिम, ग्लैमरस हीरोइन दिखना ही है. नहीं, ये नहीं हो सकता, क्योंकि मैं नहीं हूं 25 की.
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा ने आगे नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं 35 से ज्यादा उम्र की हूं, मेरा बेबी है. मुझे कोई जरूरत नहीं है ग्लैमरस दिखने की.
Photo: Instagram @reallyswara
बता दें, स्वरा भास्कर ने 2023 में बेटी राबिया को जन्म दिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं.
Photo: Instagram @reallyswara