मल्लिका पर लट्टू स्वरा का पति, पत्नी को किया इग्नोर, गुस्साईं एक्ट्रेस ने निकाली चप्पल और...

13 OCT 2025

Photo: Instagram @mallikasherawat

कपल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के अपकमिंग एपिसोड में ग्लैमरस गर्ल मल्लिका शेरावत गेस्ट बनकर आएंगी. उन्होंने सेट पर ढेर सारी मस्ती की.

मल्लिका के लिए फहाद की शायरी

Photo: Instagram @mallikasherawat

मल्लिका ने अपने डांस से धमाल मचाया. उन्हें देखकर स्वरा भास्कर के पति फहाद लट्टू हो गए. वो मल्लिका संग फ्लर्ट करते नजर आए.

Photo: Screengrab

प्रोमो में फहाद मल्लिका के लिए शायरी करते दिखे. उन्होंने कहा- चलो बांट लेते हैं अपनी सजाएं, ना तुम याद आओ ना हम याद आएं.

Photo: Instagram @colorstv

सजा शब्द सुनकर मल्लिका चौंकती हैं. तब फहाद ने जवाब देते हुए कहा- मैं आपको याद ना कर पाऊं उससे बड़ी सजा और क्या हो सकती है.

Photo: Screengrab

पति की ऐसी शायरी सुनकर स्वरा के होश उड़ जाते हैं. वो अपनी सैंडल हाथ में लेकर कहती हैं- आजा तुझे बताती हूं उससे बड़ी सजा क्या होती है.

Photo: Screengrab

मल्लिका के सामने फहाद ने पत्नी स्वरा को पूरी तरह इग्नोर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने मेकर्स से खास अपील भी की.

Photo: Instagram @mallikasherawat

फहाद ने कहा- मेरी बीवी की जो चप्पलें हैं प्रोडक्शन वालों को कहो उन्हें कहीं और भिजवा दो, मैं वहीं खड़ा रहूंगा. सभी कंटेस्टेंट्स फहाद का ये अंदाज देख दंग हैं.

Photo: Instagram @colorstv

मलाइका फहाद की शायरी से इंप्रेस दिखीं. फैंस ये प्रोमो देखकर शो देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. दिवाली वीक में मल्लिका धमाका करने वाली हैं.

Photo: Instagram @reallyswara