13 OCT 2025
Photo: Instagram @mallikasherawat
कपल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के अपकमिंग एपिसोड में ग्लैमरस गर्ल मल्लिका शेरावत गेस्ट बनकर आएंगी. उन्होंने सेट पर ढेर सारी मस्ती की.
Photo: Instagram @mallikasherawat
मल्लिका ने अपने डांस से धमाल मचाया. उन्हें देखकर स्वरा भास्कर के पति फहाद लट्टू हो गए. वो मल्लिका संग फ्लर्ट करते नजर आए.
Photo: Screengrab
प्रोमो में फहाद मल्लिका के लिए शायरी करते दिखे. उन्होंने कहा- चलो बांट लेते हैं अपनी सजाएं, ना तुम याद आओ ना हम याद आएं.
Photo: Instagram @colorstv
सजा शब्द सुनकर मल्लिका चौंकती हैं. तब फहाद ने जवाब देते हुए कहा- मैं आपको याद ना कर पाऊं उससे बड़ी सजा और क्या हो सकती है.
Photo: Screengrab
पति की ऐसी शायरी सुनकर स्वरा के होश उड़ जाते हैं. वो अपनी सैंडल हाथ में लेकर कहती हैं- आजा तुझे बताती हूं उससे बड़ी सजा क्या होती है.
Photo: Screengrab
मल्लिका के सामने फहाद ने पत्नी स्वरा को पूरी तरह इग्नोर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने मेकर्स से खास अपील भी की.
Photo: Instagram @mallikasherawat
फहाद ने कहा- मेरी बीवी की जो चप्पलें हैं प्रोडक्शन वालों को कहो उन्हें कहीं और भिजवा दो, मैं वहीं खड़ा रहूंगा. सभी कंटेस्टेंट्स फहाद का ये अंदाज देख दंग हैं.
Photo: Instagram @colorstv
मलाइका फहाद की शायरी से इंप्रेस दिखीं. फैंस ये प्रोमो देखकर शो देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. दिवाली वीक में मल्लिका धमाका करने वाली हैं.
Photo: Instagram @reallyswara