30 Nov 2025
Photo: Instagram @reallyswara
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की पर्सनल लाइफ में बड़ी मुसीबत आन पड़ी है. उनके पति फहाद अहमद के पिता और एक्ट्रेस के ससुर को शनिवार रात ब्रेन हैमरेज हुआ.
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके ससुर की आज यानी संडे के दिन सर्जरी भी हुई है.
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा, 'फहाद के पिता और मेरे ससुर को कल रात ब्रेन हैमरेज हुआ और आज सुबह उनका ऑपरेशन हुआ.'
Photo: Instagram @reallyswara
'हम इस दुर्भाग्यपूर्ण पारिवारिक इमरजेंसी सिचुएशन का ध्यान रख रहे हैं और कुछ दिनों तक मौजूद नहीं रहेंगे. प्लीज अंकल को अपनी प्रार्थनाओं में रखें.'
Photo: Instagram @reallyswara
स्वरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'प्लीज मेरे ससुर के लिए प्रार्थना कीजिए.' फैंस स्वरा के ससुर की जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. वो उन्हें इस सिचुएशन में मजबूर रहने के लिए कह रहे हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
बता दें कि स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद संग 2023 में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस शादी के बाद काफी समय तक लाइमलाइट से दूर थीं.
Photo: Instagram @reallyswara
मगर हाल ही में उन्हें अपने पति फहाद के साथ कलर्स टीवी के शो 'पति पत्नी और पंगा' में देखा गया. स्वरा ने इस शो से कई सालों बाद कैमरा के सामने वापसी की. इतने वक्त में उनकी जिंदगी काफी बदल गई थी. वो एक बेटी की मां बन चुकी थीं.
Photo: Instagram @reallyswara