सास के सामने संस्कारी बनने का ढोंग करती हैं स्वरा? पति ने पूछा सवाल, बोलीं- मेरी जुबान...

29 OCT 2025

Photo: Instagram @reallyswara

कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की केमिस्ट्री और उनकी तकरार को पसंद किया जाता है.

स्वरा ने क्या कहा?

Photo: Instagram @reallyswara

शो के एक रियलिटी चेक में कपल फिर से लड़ता झगड़ता हुआ दिखा. हर बार की तरह यहां भी फहाद पत्नी की शिकायत करते दिखे.

Photo: Instagram @reallyswara

स्वरा के बेबाक और मुंहफट होने की बात चल रही थी. इस पर स्वरा ने बताया कि तेज तर्रार उनका नेचर है. लेकिन ससुराल में वो लिहाज करके चलती हैं.

Photo: Instagram @reallyswara

फहाद ने शो में पत्नी से कहा- मेरी अम्मी ने यहां आकर तुम्हारी इतनी तारीफ की, तुमने ओवर संस्कारी बनने का नाटक किया?

Photo: Instagram @reallyswara

सफाई देते हुए स्वरा ने कहा- आप सब जानते हैं कि मेरी जुबान तेज है, ख्याल आजाद हैं. ससुराल में आपको थोड़ा लिहाज करना पड़ता है.

Photo: Instagram @reallyswara

मुंह से थोड़े वैसे शब्द ना निकलें, इसका ध्यान रखना पड़ता है. मुनव्वर ने इस पर चुटकी लेते हुए स्वरा को नया नाम दिया. उन्होंने कहा ये स्वरा खिलवाड़ भास्कर हैं.

Photo: Instagram @reallyswara

मालूम हो, बीते एक एपिसोड में स्वरा की सास शो में आई थीं. उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफों के बुल बांधे. स्वरा को अपनी बिरादरी की सबसे बेस्ट बहू का टैग दिया था.

Photo: Instagram @reallyswara