'वो काला, मोटा...', स्वरा भास्कर ने पति का उड़ाया मजाक, बताया गोरिल्ला, चिढ़े फहाद

9 OCT 2025

Photo: Instagram @reallyswara

कपल शो पति पत्नी और पंगा के अपकमिंग एपिसोड में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी होगी. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा.

स्वरा ने पति का उड़ाया मजाक

Photo: Instagram @avikagor

शो को एंटरटेनिंग बनाने कृष्णा अभिषेक आएंगे. लड़कीवाले और लड़केवालों के बीच गेम खेले जाएंगे. स्वरा भास्कर और फहाद की खट्टी मीठी नोकझोंक ने खूब हंसाया.

Photo: Instagram @reallyswara

एक वीडियो सामने आया है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे की टांग खींचते हैं. एक्ट्रेस पति को काला, मोटा और गोरिल्ला बताती हैं.

Photo: Instagram @colorstv

फहाद ने कहा- मैं रोजाना सेट पर तैयार होकर आता हूं, सोचता हूं इलेक्शन में तो हार गया, लेकिन यहां पर लड्डू (पॉइंट्स) जीतूंगा. लेकिन मेरी बीवी यहां भी हराने में कसर नहीं छोड़ती है.

Photo: Instagram @reallyswara

मुझे यहां आकर स्वरा की बुराइयां दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा- मुझे तो पहले ही पता था ये गोरिल्ला है.

Photo: Instagram @reallyswara

मेरा सच्चा प्यार देखो, गोरिल्ला से शादी की और निभा रही हूं. मैं इसे गोरिल्ला इसलिए नहीं बुलाती कि ये काला और मोटा है...ये सुनकर फहाद चिढ़ जाते हैं. बाकी सेलेब्स हंस पड़ते हैं.

Photo: Instagram @reallyswara

फहाद ने तंज मारते हुए कहा- ''और सबको बताओ कि मैं काला और मोटा हूं. वाह वाह...भाई तू चुप रह.'' इसके बाद स्वरा पति को गोरिल्ला कहने की वजह बताती हैं.

Photo: Instagram @reallyswara

उन्होंने कहा- गोरिल्ला ऐसा जानवर है जिसमें नाजुकता कम होती है. फिर गोरिल्ला के चिल्लाने की एक्टिंग करती हैं. स्वरा का ये रूप देख कृष्णा मजाक उड़ाते हैं.

Photo: Instagram @reallyswara