3 NOV 2025
Photo: Instagram @reallyswara
सेलेब्रिटी कपल स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की जोड़ी को शो पति पत्नी और पंगा में बेहद पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @reallyswara
बीते एपिसोड में कपल को एक टास्क दिया गया था. जिसके मुताबिक उन्हें कहीं पर काम कर कुछ पैसा कमाना था.
Photo: Instagram @reallyswara
इसके लिए फहाद और स्वरा गारमेंट शॉप पर गए. वहां मालिक को बोला कि वो उनकी दुकान में काम करना चाहते हैं. वो प्रॉफिट के पैसों से उन्हें कुछ दे दें, वही उनकी कमाई होगी.
Photo: Instagram @bhartisingh_world
दुकान का मालिक ये शर्त मान लेता है. बस फिर क्या था फहाद और स्वरा सेल्स पर्सन बने. वो साड़ी बेचते हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
महिलाओं को साड़ी बेचते हुए फहाद उन्हें मसका भी लगाते हैं. उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
फहाद और स्वरा ने साड़ियां बेचते वक्त खूब मस्ती की. कस्टमर को साड़ी की क्वॉलिटी बताकर उन्हें साड़ी खरीदने के कहा.
Photo: Instagram @reallyswara
दोनों की क्यूट नोकझोंक यहां भी दिखी. शो में फहाद और स्वरा अपनी शादी, पर्सनल लाइफ के सीक्रेट भी खोलते हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
पति पत्नी और पंगा में फहाद को नेपो पति भी कहा जाता है. राजनीति करने वाले फहाद अब ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री कर छा चुके हैं.
Photo: Instagram @reallyswara