8 साल बड़ी- दूसरे धर्म की हीरोइन से रचाई शादी, रिश्ते के खिलाफ था परिवार? एक्टर बोला- बहुत झेला...

25 Jan 2026

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय टीवी टाउन के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. किश्वर और सुयश ने साल 2016 में इंटरफेथ मैरिज की थी. 

इंटरफेथ मैरिज पर बोला एक्टर

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

शादी के 5 साल बाद साल 2021 में कपल ने बेटे का वेलकम किया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि किश्वर पति सुयश से 8 साल बड़ी हैं.

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

अब रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में कपल ने दूसरे धर्म में शादी करने और 8 साल के ऐज गैप पर खुलकर बात की है. पॉडकास्ट के दौरान कपल से उनकी इंटरफेथ मैरिज पर पेरेंट्स के पहले रिएक्शन के बारे में सवाल किया गया. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

इसपर सुयश ने कहा- मुझे लगता है कि किश्वर के पेरेंट्स काफी चिल रहे हैं, खासकर उनकी मां. वो सबसे कूलेस्ट मां हैं. उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं लगी. किश्वर के पिता भी हर चीज को लेकर काफी कूल थे. हालांकि, मेरी मां टिपिकल पंजाबी मॉम हैं. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

मेरी मां का कहना था- मेरे बेटे को उम्र में बड़ी लड़की से प्यार हो गया है. मगर वो सिर्फ किश्वर से मिलना चाहती थीं. चीजों को समझने में सभी को थोड़ा वक्त लगा, लेकिन फिर हो गया. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

सुयश ने आगे 8 साल के ऐज गैप और दूसरे धर्म में शादी करने पर हुई ट्रोलिंग पर भी बात की. दरअसल, किश्वर मुस्लिम हैं और सुयश हिंदू पंजाबी फैमिली से आते हैं. सुयश ने कहा कि इंटरफेथ मैरिज की वजह से उन्होंने बहुत सहा है. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

सुयश बोले- हमारी शादी एक पार्टी की तरह थी. सोशल मीडिया, धर्म और उम्र में फासला होने की वजह से काफी ट्रोलिंग हुई. बहुत कुछ हुआ था.

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

'लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि मुझे मेरी पत्नी को सेव करने की जरूरत है. अगर कभी ऐसा दिन आया जब मुझे अपने पार्टनर की रक्षा करनी पड़ी, तो कोई सोच भी नहीं सकता कि मैं तब क्या करूंगा.'

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

'मैं क्या कर सकता हूं, यह कोई नहीं जानता. जब बात आपके अपनों की आती है, तो आप यह नहीं सोचते कि लोग क्या कहेंगे या समाज क्या कहेगा.' 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

'अगर किश्वर मुझसे 8 साल बड़ी हैं, तो उन्होंने मुझसे ज्यादा जिंदगी देखी है. अगर वो इंडस्ट्री में मुझसे पहले से हैं, तो उन्होंने बहुत कुछ मुझसे ज्यादा देखा है.' 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

'अगर उनका नेम-फेम मुझसे ज्यादा है तो उन्होंने उसके लिए काम किया है. मैं कैसे ये सोचकर इनसिक्योर फील कर सकता हूं कि वो मुझसे ज्यादा फेमस हैं. '

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

Read Next