20 DEC 2025
Photo: Instagram @suzkr
सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने 19 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर सुजैन ने अर्सलान के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर की.
Photo: Instagram @suzkr
सुजैन ने बॉयफ्रेंड अर्सलान संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूजे की बांहों में रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
Credit: Credit name
अर्सलान अपनी लेडी लव सुजैन को प्यार से Kiss करते भी दिखे. दोनों ने एक दूसरे को बांहों में लेकर डांस भी किया.
Photo: Instagram @suzkr
सुजैन और अर्सलान की केमिस्ट्री देख फैंस दोनों पर दिल हार रहे हैं. फैंस उन्हें जल्दी शादी करने की सलाह दे रहे हैं.
Photo: Instagram @suzkr
अर्सलान संग वीडियो शेयर करते हुए सुजैन ने बॉयफ्रेंड के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है. सुजैन ने कैप्शन में लिखा- एक बहुत ही मैजिकल शख्स और मेरी दुनिया के प्यार...
Photo: Instagram @suzkr
'आप मेरे सबसे बड़े सपोर्टर, मेरी धड़कन, मेरा घर हो... हर मुश्किल घड़ी में हम हमेशा जीतने वाले हैं...क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ हैं.'
Photo: Instagram @suzkr
'आप मुझे एक ऐसी प्योरेस्ट एनर्जी देते हो जो मुझे एक बेहतर इंसान बनाती है. मैं आपको उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं जितना मैं दिखा सकती हूं. '
Photo: Instagram @suzkr
'मेरे प्यार, आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक. आने वाला साल आपके लिए अद्भुत हो, खुशियों से भरपूर हो.'
Photo: Instagram @suzkr
अर्सलान के लिए सुजैन की पोस्ट वायरल हो रही है. सुजैन की पोस्ट पर उनके एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि ये सबसे स्वीटेस्ट बर्थडे पोस्ट है.
Photo: Instagram @suzkr