इंटरनेट पर छाए ऋतिक के बेटे, सुजैन को रिहान-रिदान पर गर्व, बेटों का डैशिंग लुक वायरल

25 DEC 2025

Photo: Instagram @suzkr

ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन की शादी धूमधाम से हुई. रिसेप्शन में ऋतिक के दोनों बेटों ने पिता संग डांस किया था.

ऋतिक के बेटों की चर्चा

Photo: Instagram @suzkr

पापा ऋतिक संग डांस स्टेप्स मैच करते हुए दोनों बेटे रिहान और रिदान नजर आए. उनका धमाकेदार डांस फैंस के बीच हिट हो गया है.

Photo: Instagram @hrithikroshan

अब सुजैन ने वेडिंग फंक्शन से बेटों संग अपनी अनसीन फोटो को पोस्ट की है. उन्होंने बताया कि वो बच्चों पर कितना गर्व करती हैं.

Photo: Instagram @suzkr

फोटो में सुजैन बीच में खड़ी हैं. रिहान और रिदान उनके बगल में खड़े हैं. तीनों तस्वीर में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

Photo: Instagram @suzkr

लाइट गोल्ड लहंगे में सुजैन स्टनिंग दिख रही हैं.  बेटे भी पापा ऋतिक की तरह हैंडसम हैं. पोस्ट में सुजैन ने बताया कि उनका दिल गर्व से भरा हुआ है.

Photo: Instagram @suzkr

रिहान और रिदान की मां बनकर सुजैन को बेहद प्राउड फील होता है. सुजैन बेटों पर प्यार लुटाने का कौई मौका नहीं छोड़ती हैं.

Photo: Instagram @suzkr

सुजैन के दोनों बेटे हाईट में मां से भी लंबे हो गए हैं. दोनों दिखने में हैंडसम हैं. गोल्डन पगड़ी पहने रिहान और रिदान किलर स्माइल देते दिखे.

Photo: Instagram @suzkr

उनकी मासूमियत और क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है ऋतिक के बेटों को भी इंडस्ट्री में आना चाहिए. वो हीरो मैटेरियल हैं.

Photo: Instagram @suzkr

रिहान 19 और रिदान 17 साल के हैं. दोनों का फोकस फिलहाल स्टडी पर है. वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. पैप्स को अवॉइड करते हैं.

Photo: Instagram @suzkr