17 DEC 2025
Photo: Instagram @suzkr
बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान ने इसी साल 7 नवंबर को अंतिम सांस ली थी. उनके निधन ने परिवार को बड़ा झटका दिया था.
Photo: Screengrab
बेटी सुजैन खान ने इंस्टा पर पोस्ट कर बताया कि वो अपनी मां को बेहद मिस कर रही हैं. सुजैन ने मां की यादों को दिखाता वीडियो शेयर किया है.
Photo: Screengrab
कैप्शन में वो लिखती हैं- मेरी मम्सी एंजेल...जब मैं आपके बारे में सोचती हूं सब रूक जाता है. आज आपके निधन को 40 दिन बीत गए हैं.
Photo: Instagram @suzkr
मैं ब्लेस्ड हूं क्योंकि आपने मुझे अपनी बेटी के रूप में चुना. मैं हर तरह से आपकी रहूंगी. हर समय आपको याद करती हूं.
Photo: Instagram @suzkr
सुजैन ने मां से कहा कि चलो जिंदगी की हर मुश्किल में मेरे सपनों में साथ डांस करते हैं. मुझे पता है मैं उन मुसीबतों को आपकी मदद से पार कर जाऊंगी.
Photo: Screengrab
सुजैन ने मां को याद करते हुए स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो मां संग और फैमिली के बाकी लोगों संग नजर आती हैं.
Photo: Instagram @suzkr
जरीन खान की तीन बेटियां और एक बेटा है. 81 साल की उम्र में संबंधित बीमारियों के चलते उनका निधन हुआ.
Photo: Instagram @suzkr