24 DEC 2025
Photo: Yogen Shah
सुजैन खान भले ही ऋतिक रोशन संग तलाक लेकर अलग हो गई हैं. मगर शादी टूटने के बाद भी दोनों एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
Photo: Instagram @suzkr
एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन के कजिन ब्रदर ईशान रोशन की शादी में सुजैन भी शामिल हुईं.
Photo: Yogen Shah
खास बात ये है कि सुजैन के साथ उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी रोशन परिवार के जश्न का हिस्सा बने.
Photo: Yogen Shah
ईशान रोशन की शादी में सुजैन बारातियों की तरह लहंगा-चोली में सजधज कर पहुंचीं. ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में वो स्टनिंग लगीं.
Photo: Yogen Shah
वहीं, अर्सलान ब्लैक सूट में डैपर लुक में दिखाई दिए. सुजैन और अर्सलान ने एक दूसरे संग कई पोज भी दिए.
Photo: Yogen Shah
सुजैन और अर्सलान के कई फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक वीडियो में अर्सलान अपनी स्वीटहार्ट को संभालते नजर आए.
Video: Social Media
तलाक के बाद भी रोशन परिवार संग सुजैन का बॉन्ड देख लोग इंप्रेस हो रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि परिवार हो तो ऐसा.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि सुजैन अक्सर एक्स हसबैंड ऋतिक संग आउटिंग पर नजर आती हैं. वो ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
Photo: Yogen Shah