15 Nov 2025
Photo: Instagram @sushmitasen47
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. जबकि उनका ताल्लुक किसी भी फिल्मी परिवार से नहीं रहा.
Photo: Instagram @sushmitasen47
जब सुष्मिता 21 साल की थीं तो उन्होंने मां बनने का सपना देखा. करीब 3 साल लगे, तब जाकर उन्होंने एक बेटी को गोद लिया.
Photo: Instagram @sushmitasen47
सुष्मिता की उम्र उस समय 24 साल थी. बेटी रेने को गोद लेने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ बदल गई.
Photo: Instagram @sushmitasen47
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि जब वो पहली बार मां बनीं तो उन्होंने इसे एक ब्लेसिंग की तरह देखा.
Photo: Instagram @sushmitasen47
आज सुष्मिता 2 बेटियों की मां हैं. रेने और अलीजेह. दोनों की परवरिश वो अकेले कर रही हैं. सुष्मिता ने शादी नहीं की है.
Photo: Instagram @sushmitasen47
दिव्या जैन के पॉडकास्ट में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा- जब मां बनी तो बहुत डर लगा. दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही थीं.
Photo: Instagram @sushmitasen47
आज भी चलती हैं. लाइफ का बड़ा फैसला लिया था मैंने. उस वक्त उस डर को चुप कराना मेरे लिए मुश्किल था, आज उतना नहीं है.
Photo: Instagram @sushmitasen47
मेरा करियर उस समय शुरू ही हुआ था. मैं पब्लिक की नजर में थी. काफी सारी चीजें मेरी जिंदगी में एक साथ चल रही थीं.
Photo: Instagram @sushmitasen47
उस समय इंडस्ट्री में कहा गया कि बेटी ले ली गोद, अब क्या काम करेगी. शादी की नहीं. बेटी को गोद ले लिया. लोगों ने ही नहीं, बल्कि मेरी मां ने मुझे कहीं न कहीं अहसास दिलवाया.
Photo: Instagram @sushmitasen47
भगवान ने मुझे 18 की उम्र में इतना कुछ दे दिया. दुनिया घूम ली मैंने. इतनी महिलाओं और बच्चों से मैं मिली. जिसके बाद मैंने तय किया कि मैं बेटी को गोद लूंगी.
Photo: Instagram @sushmitasen47
मैंने ये सोचा कि मैं वो चीजें करूंगी जो मुझे ठीक लगेंगी. और मैं वो अपने तरीके से करूंगी. और मां बनने को लेकर मैंने अपने हिसाब से सोचा.
Photo: Instagram @sushmitasen47
मेरा पेशेंस कई बार टेस्ट किया गया. कानों में जो आवाज गूंजती थी उसने मुझे कई बार तोड़ा. लेकिन आज लगता है कि वो आवाज किसी अच्छे के लिए थी.
Photo: Instagram @sushmitasen47
मेरे पिता ने मेरा इस बात में साथ दिया. उन्होंने मेरे मन को समझा. उन्होंने कहा कि ये लाइफ लॉन्ग निर्णय है. मैंने कहा मैं इसके लिए तैयार हूं. तब मैंने रेने को गोद लिया.
Photo: Instagram @sushmitasen47