क्र‍िकेटर वसीम अकरम संग होने वाली थी सुष्म‍िता की शादी? एक्ट्रेस बोलीं- सब बकवास...

3 Sep 2025

Photo: Instagram @libaseadam @sushmitasen47

सुष्मिता सेन बॉलीवुड इंड्स्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मगर फिल्मों के साथ एक्ट्रेस हमेशा से अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. 

जब सुष्मिता ने बताया था सच

Photo: Instagram @sushmitasen47

सुष्मिता का नाम एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स संग जुड़ चुका है. हालांकि, एक्ट्रेस ने हमेशा सामने आकर डेटिंग की अफवाहों का सच बताया. 

Photo: Instagram @sushmitasen47

लेकिन हद तब हो गई जब सुष्मिता का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम संग जोड़ा गया. ऐसी खबरें उड़ी थीं कि सुष्मिता और वसीम अकरम शादी की प्लानिंग कर रहे थे. 

Photo: Instagram @libaseadam 

मगर इन अफवाहों को ज्यादा हवा मिलने से पहले ही सुष्मिता ने इन खबरों को गलत और बेबुनियाद बताया था. 

Photo: Instagram @sushmitasen47

सुष्मिता ने उस वक्त पोस्ट शेयर कर लिखा था-वसीम अकरम संग अपनी होने वाली शादी की अफवाहों के बारे में लगातार पढ़ रही हूं. ये पूरी तरह से बकवास है. 

Photo: Instagram @sushmitasen47

सुष्मिता ने फैंस से ये भी कहा था कि जब उन्हें किसी से शादी करनी होगी तो वो खुद ही इस बारे में बताएंगी. 

Video: Instagram @sushmitasen47

बता दें कि सुष्मिता सेन कुछ साल पहले 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल संग रिश्ते में थीं. मगर शादी से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Photo: Instagram @sushmitasen47

49 की सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं रचाई है. मगर वो दो बेटियों की मां हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लेकर पाला है.

Photo: Instagram @sushmitasen47