26 साल की हुईं सुष्मिता सेन की बेटी, हूबहू दिखती है स्मिता पाटिल जैसी, फैन्स ने किया नोटिस

4 Sep 2025

Photo: Instagram @reneesen47

मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं. दोनों को एक्ट्रेस ने गोद लिया हुआ है. उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन दोनों बेटियों की परवरिश में सुष्मिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी. 

स्मिता जैसी दिखती हैं रेने सेन

Photo: Instagram @reneesen47

रेने और अलीसह, दोनों ही बड़ी हो गई हैं. रेने आज 26 साल की हो गई हैं. इस दौरान रेने की सुष्मिता ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @reneesen47

इनमें वो काफी खूबसूरत, बेबाक और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. रेने पेशे से एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. 

Photo: Instagram @reneesen47

रेने ने इन फोटोज में ब्लैक बलून ड्रेस पहनी हुई है. थाई हाई स्लिट है. न्यूड मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है. एक और तस्वीर में रेने ने बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी हुई है.

Photo: Instagram @reneesen47

इन दोनों ही तस्वीरों को देखकर फैन्स के बीच खलबली मच गई है. उन्होंने नोटिस किया है कि रेने हूबहू स्मिता पाटिल जैसी दिख रही हैं. 

Photo: Instagram @reneesen47

सिर्फ इतना ही नहीं, स्मिता की कुछ पुरानी तस्वीरें निकालकर फैन्स ने रेने को कम्पेयर भी किया हुआ है. एक फैन ने लिखा- कि रेने को देखकर एक सेकेंड के लिए लगा कि स्मिता पाटिल हों.

Photo: Instagram @reneesen47

एक और फैन ने लिखा- ये इतनी बड़ी हो गईं, पता ही नहीं चला. लेकिन स्मिता पाटिल जैसी सच में ये दिख रही हैं. कमाल की नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @reneesen47