एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं रेने, इस शॉर्ट फिल्म में आ चुकी हैं नजर
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन अपनी मां की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं.
रेने ने एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया है. वो सुट्टाबाजी नाम की शॉर्ट फिल्म में नजर आईं.
रेने महज 21 साल की हैं और काफी पॉपुलर हैं.
रेने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में रेने ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर अपना रिक्शन दिया था. बताया था कि वो इसे कैसे हैंडल करती हैं.
रेने फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं. वो अपनी मां के साथ भी वर्कआउट करती हैं.
एक्टिंग के अलावा रेने का डांसिंग में भी इंटरेस्ट है.
बता दें कि 2000 में सुष्मिता ने रेने को गोद लिया था.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
TV की सुपरस्टार हीरोइन-रियलिटी शो की क्वीन, फिर भी लाइमलाइट से दूर ये हसीना
44 की उम्र में दोबारा मां बनेगी एक्ट्रेस? फैंस को दिया हिंट, क्यों बोलीं- पति मारेंगे...
दिशा संग दिखे तलविंदर, पैप्स को किया इग्नोर, क्यों मौनी का हाथ पकड़ पार्टी से निकले?
करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी सिंगर, शादी की रस्में शुरू, दूल्हे संग हुई रोमांटिक