13 OCT 2025
Photo:: Instagram @sushantdivgikr
ट्रांसजेंडर एक्टर सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी कोहीनूर का ब्रेकअप हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.
Photo:: Instagram @sushantdivgikr
सुशांत ने एक्स बॉयफ्रेंड संग एक फोटो शेयर कर लिखा- कभी-कभी कुछ रिश्ते जिंदगीभर चलते हैं, और कभी-कभी वो हमेशा के लिए नहीं बने होते.
Photo:: Instagram @sushantdivgikr
मेरी जिंदगी में आने के लिए, अपनी मोहब्बत और अपनापन दिखाने के लिए, और मुझे याद दिलाने के लिए कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है- तुम्हारा शुक्रिया.
Photo:: Instagram @sushantdivgikr
किसी और दुनिया में, अलग हालातों में, शायद हमारा रिश्ता हमेशा के लिए होता. लेकिन जब तक ये चला, सच में बहुत खूबसूरत था.
Photo:: Instagram @sushantdivgikr
सुशांत ने एक और पोस्ट में लिखा- मेरा ब्रेकअप हुए दो महीने हो चुके हैं, और मुझे नहीं पता इसे कैसे आप सबको बताना चाहिए. लेकिन आपको ये जानना जरूरी है कि ये आपसी सहमति से हुआ है.
Photo:: Instagram @sushantdivgikr
हम दोनों आज भी एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं, आज भी एक दोस्त की तरह एक दूसरे के साथ खड़े हैं, भले ही पार्टनर नहीं रहे पर शुभचिंतक हैं.
Photo:: Instagram @sushantdivgikr
जिंदगी बहुत सुंदर है. और लाइफ के हर चैप्टर की शुरुआत के साथ उसका अंत भी होता है. वैसे ही ये हमारा था.
Photo:: Instagram @sushantdivgikr
सुशांत ने कुछ वक्त पहले पार्टनर की पहचान को सीक्रेट रखते हुए रिवील किया था कि वो प्यार में हैं और पूरे रीति-रिवाजों से शादी करेंगे.
Photo:: Instagram @sushantdivgikr