अवनीत-सूर्यकुमार यादव ने क्यों साथ किए महाकाल के दर्शन? सामने आई वजह

16 Oct 2025

PHOTO: Instagram @avneetkaur_13

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ रविवार 12 अक्टूबर 2025 को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे थे.

महाकाल में सूर्यकुमार यादव-अवनीत 

PHOTO: Screengrab 

सूर्यकुमार यादव के इस आध्यात्मिक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनके साथ अवनीत कौर भी दिखाई दीं.

PHOTO: Instagram @avneetkaur_13

क्रिकेटर के साथ अवनीत को देखकर फैन्स का सर चकरा गया. लोग सोच में पड़ गए कि आखिर ये मामला है क्या. अब दोनों के साथ में दर्शन करने की वजह सामने आई है.

PHOTO: Instagram @avneetkaur_13

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव और अवनीत कौर का एकसाथ महाकाल पहुंचना सिर्फ एक संयोग था और कुछ नहीं.

PHOTO: Instagram @avneetkaur_13

रिपोर्ट में दोनों के किसी तरह के कोलैबोरेशन या अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर इनकार किया गया है.

PHOTO: Instagram @surya_14kumar

13 अक्टूबर को अवनीत ने अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की.

PHOTO: Instagram @avneetkaur_13

एक्ट्रेस ने मंदिर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि अपने जन्मदिन पर भगवान शिव का आशीर्वाद ले रही हूं. हर हर महादेव.

PHOTO: Instagram @avneetkaur_13