शादी के बाद पति संग एक कमरे में नहीं रहती एक्ट्रेस, क्या है वजह? बोली- सोच मिलना...

17 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बाद अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हैं. पति सुमित सूरी के साथ अपने रिश्ते पर अब सुरभि ने बात की है.

सुरभि ज्योति ने कही बात

सुरभि ज्योति ने कहा कि उनके पति उनके फेवरेट इंसान हैं. उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग है और उनकी सोच मिलती है. हालांकि दोनों पति-पत्नी अलग कमरों में रहते हैं.

पिंकविला संग बातचीत में सुरभि ज्योति ने कहा, 'सोच मिलना, ख्याल मिलना, बहुत जरूरी है. वो (सुमित सूरी) घर से काम करते हैं. मैं भी जब शूटिंग नहीं कर रही होती तो घर पर होती हूं.'

'हमें बाहर जाना पसंद नहीं. हम बस बहुत खुश हैं. हमारे घर में, हमारे अपने-अपने कमरे हैं. ये भी हमारी मर्जी के हिसाब से है. उन्होंने जिंदगी का सबसे ज्यादा वक्त अकेले रहकर बिताया है और मैंने भी.'

'ये आपसी सहमति से किया गया फैसला है. ये रेयर है, लेकिन होता है बहुत. मैंने सुना है. और हमने सोचा कि हमें सच में अपने-अपने कमरे चाहिए. मेरी खुद की अलमारी, बाथरूम और मेरा स्पेस.'

'हम कभी-कभी यही करते हैं. वो अपने कमरे में रहते हैं, मैं अपने कमरे में. लेकिन हम फिर भी साथ हैं. हम चीजें साथ देखते हैं. तो ये इसलिए हुआ क्योंकि हमारी सोच एक जैसी है. हम सेम पेज पर थे.'

सुरभि ने कहा कि उन्हें पता है कि अपने पार्टनर को स्पेस देने का सिर्फ यही एक तरीका नहीं है. लेकिन उन्होंने पति संग यही सेटलमेंट किया है और दोनों को अपना निर्णय पसंद है.

सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी से 27 अक्टूबर 2024 को जिम कॉर्बेट में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार संग टीवी स्टार्स किश्वर मर्चेंट, आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी और विशाल सिंह भी पहुंचे थे.

Read Next