13 साल की डेटिंग के बाद की शादी, एक्ट्रेस की जिंदगी में नहीं आया बदलाव, बोलीं- हमारा बॉन्ड...

12 Oct 2025

Photo: Instagram @officialsurbhic

'कुबूल है', 'इश्कबाज' और 'नागिन 5' से घर-घर में मशहूर हुईं सुरभि चंदना शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. 

सुरभि ने शादी पर की बात

Photo: Instagram @officialsurbhic

बॉयफ्रेंड करण शर्मा को 13 साल डेट करने के बाद सुरभि ने बीते साल शादी की थी. करण और सुरभि अब खुद का बिजनेस चला रहे हैं.

Photo: Instagram @officialsurbhic

दोनों का प्रोडक्शन हाउस है, जिसके अंतर्गत ये म्यूजिक वीडियोज बनाते हैं. सुरभि और करण दोनों ही अपने इस बिजनेस को ग्रो करना चाहते हैं.

Photo: Instagram @officialsurbhic

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरभि ने करण संग अपनी बॉन्डिंग पर बात की. साथ ही बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है. 

Photo: Instagram @officialsurbhic

सुरभि ने कहा- लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं आया है. बल्कि मैं पहले से कम ईगोइस्टिक हो गई हूं. थोड़ी ज्यादा वाइज हो गई हूं. 

Photo: Instagram @officialsurbhic

क्योंकि हम दोनों मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी चला रहे हैं तो ऐसे में हमारा बॉन्ड पहले से ज्यादा बेहतर हुआ है. मैं खुश हूं.

Photo: Instagram @officialsurbhic

शादी के बाद सिर्फ एक चीज बदली है वो ये कि हम दोनों ने थोड़ा वजन बढ़ा लिया है. हालांकि, हम इसे कम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.   

Photo: Instagram @officialsurbhic