27 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रैंप वॉक करते हुए मुंह के बल गिरी 58 साल की सुपरमॉडल
पेरिस फैशन वीक 2023 के चर्चे किसी न किसी वजह से लगातार हो रहे हैं. अब इस इवेंट से सुपरमॉडल क्रिस्टेन मक्मेनामी का वीडियो वायरल हुआ है.
रनवे पर गिरीं मॉडल
58 साल की क्रिस्टेन मक्मेनामी, लग्जरी डिजाइनर वैलेंटिनो के spring 2023 haute couture शो में वॉक कर रही थीं.
रैंप वॉक करते हुए क्रिस्टेन अपनी हाई हील्स की वजह से लड़खड़ाईं और गिर गईं.
सुपरमॉडल के गिरने के बाद कुछ लोग उनकी मदद के लिए उठे. लेकिन मॉडल ने खुद को संभालते हुए अपनी हील्स को निकाल दिया.
मॉडल के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स वैलेंटिनो ब्रांड को खरी-खरी सुना रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि इटैलियन लग्जरी फैशन ब्रांड वैलेंटिनो के हर शो में हील्स से जुड़ी दिक्कत होती है.
यूजर्स का कहना ये भी है फैशन हाउस की बनाई हील्स में चलना मुश्किल होता है.
कई यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद वो कभी इस ब्रांड के फुटवियर को नहीं खरीदेंगे.
ये भी देखें
1000 करोड़ पहुंची 'धुरंधर', न्यूयॉर्क में रणवीर सिंह ने मनाया क्रिसमस? Video में दिखी झलक
मां की वजह से बिग बॉस में जाने से किया फैजू ने किया इनकार, 20वें सीजन में होगी एंट्री?
47 साल की एक्ट्रेस, 11 साल डायरेक्टर संग लिवइन में रही, नहीं की शादी, बोली- प्रेशर...
हीरोइन बनकर बदली मोनालिसा, फिल्म में दिखेगा ग्लैमरस अवतार? डायरेक्टर बोला- हदें पार...