21 Dec 2025
Photo: Instagram @sunnyleone
एक्ट्रेस सनी लियोनी बहुत मेहनत से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. रियलिटी शोज करने के साथ-साथ सनी कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं.
Photo: Instagram @sunnyleone
पर सनी सियोनी का नाम हिंदी सिनेमा में आने से पहले से पॉपुलर रहा. बी-ग्रेड एक्ट्रेस का उन्हें टैग मिल चुका है. पर इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
Photo: Instagram @sunnyleone
सोशल मीडिया पर सनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि वो अपनी दुनिया में खुश हैं. पति और 3 बच्चों के साथ जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @sunnyleone
सनी ने कहा- मेरा नाम सनी लियोनी है. और आप लोग मुझे उन सभी चीजों को लेकर जानते हैं जो मैंने अपने अतीत में की हुई हैं.
Photo: Instagram @sunnyleone
आप सभी लोगों ने मुझे जज किया. और मुझे इन सब बातों को सुनकर शायद शर्म करनी चाहिए थी, लेकिन मुझे कोई शर्म नहीं है.
Photo: Instagram @sunnyleone
मैं हेटर्स की परवाह नहीं करती हूं. क्योंकि मैं अपने घर पर काउच पर अपने पति और 3 बच्चों के साथ सुकून से बैठती हूं.
Photo: Instagram @sunnyleone
मेरे हाथ में वाइन का गिलास होता है और मेरे अंदर अपने अतीत को लेकर जीरो रिग्रेट है. और यही मेरी हैप्पी एंडिंग है.
Photo: Instagram @sunnyleone