14 Feb 2023
Source -Instagram
दर्द में सनी लियोनी, टूटी गर्दन! बोलीं- काम तो करना पड़ेगा
सनी को क्या हुआ?
सनी लियोनी फैंस की चहेती हैं. एक्ट्रेस अपने वीडियोज के जरिए सबसे कनेक्टेड रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस दुबई एक डांस परफॉर्मेंस के लिए पहुंचीं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में सनी की गर्दन में मेडिकल बैंड बंधा दिख रहा है और वो पंप के जरिए एक्सरसाइज करती दिख रही हैं.
सनी ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनकी गर्दन की तीन डिस्क डैमेज हो गई है. जिसकी वजह से उनकी हालत खराब हो सकती है.
सनी ने कहा- डॉक्टर ने मुझे आराम करने को कहा है, लेकिन काम तो करना पड़ेगा. सबका ध्यान रखना है.
इसके बाद सनी अपने ही फनी अंदाज में कहती हैं- पति है, बच्चे हैं, कुत्ता है, दो नैनी है, तीन ड्राइवर हैं, नहीं-नहीं ऐसे नहीं कहते.
वीडियो में सनी ने बताया कि ये नेक बैंड उन्हें बीच-बीच में 5 मिनट के लिए बांधना पड़ता है, ताकि स्लिप डिस्क से असर ना पड़े.
हालांकि सनी दर्द में हैं लेकिन उन्होंने इस वीडियो को इतने मजेदार तरीके से बनाया कि फैंस भी रिलेट कर रहे हैं.
कमेंट कर यूजर्स कह रहे हैं कि सनी आप बहुत प्यारे हो, इतने दर्द में भी आप एंटरटेन करना नहीं भूले.
ये भी देखें
13 साल बड़े हीरो संग टूटा रिश्ता, दुल्हन बनेगी TV की हसीना? बोली- कोर्ट मैरिज...
आलिया को कार में छोड़कर इवेंट में पहुंचे रणबीर, यूजर्स बोले- यही है रिश्ते का सच?
खेसारी ने छोड़ा जिम जाना, अश्लील वर्कआउट वीडियो के बाद सुधारी इमेज?
पूल में रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, पति की बांहों में दिखीं देसी गर्ल, देखती रही बेटी मालती