सनी लियोनी का पति संग Liplock, लुक्स पर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- प्लास्टिक डॉल

30 Nov 2025

Photo: Screengrab

सनी लियोनी हाल ही में एक इवेंट में आईं. पति डैनियल वेबर भी उनके साथ दिखे. दोनों ने पैप्स को साथ में पोज भी दिए. 

सनी का पति संग लिपलॉक

Photo: Screengrab

इसी दौरान सनी और डैनियल ने लिपलॉक किया. रेड कारपेट पर दोनों ही काफी रोमांटिक होते दिखे. 

Photo: Screengrab

फैन्स के बीच दोनों का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. लुक्स की बात करें तो सनी फिलहाल ट्रोल हो रही हैं. 

Photo: Screengrab

सनी ने फूशिया पिंक बलून स्कर्ट पहनी थी, जिसका फ्रंट नी लेन्थ रखा गया था और पीछे से फ्लोर टच लुक दिया गया था. 

Photo: Yogen Shah

इसके साथ सनी ने सिल्वर कुंदन और सुरोस्की ब्रालेट पहना था. नेक और सिर को इसी से कवर किया हुआ था. 

Photo: Yogen Shah

सिल्वर हील्स, न्यूड पिंक मेकअप से लुक कम्प्लीट किया था. वहीं, डैनियल ने ब्लैक और व्हाइट सूट पहना हुआ था. 

Photo: Yogen Shah

फैन्स के बीच सनी अपने लुक्स की वजह से इसलिए भी ट्रोल हो रही हैं, क्योंकि एक्ट्रेस का लुक उन्हें प्लास्टिक डॉल की तरह दिख रहा है. 

Photo: Screengrab