30 Nov 2025
Photo: Screengrab
सनी लियोनी हाल ही में एक इवेंट में आईं. पति डैनियल वेबर भी उनके साथ दिखे. दोनों ने पैप्स को साथ में पोज भी दिए.
Photo: Screengrab
इसी दौरान सनी और डैनियल ने लिपलॉक किया. रेड कारपेट पर दोनों ही काफी रोमांटिक होते दिखे.
Photo: Screengrab
फैन्स के बीच दोनों का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. लुक्स की बात करें तो सनी फिलहाल ट्रोल हो रही हैं.
Photo: Screengrab
सनी ने फूशिया पिंक बलून स्कर्ट पहनी थी, जिसका फ्रंट नी लेन्थ रखा गया था और पीछे से फ्लोर टच लुक दिया गया था.
Photo: Yogen Shah
इसके साथ सनी ने सिल्वर कुंदन और सुरोस्की ब्रालेट पहना था. नेक और सिर को इसी से कवर किया हुआ था.
Photo: Yogen Shah
सिल्वर हील्स, न्यूड पिंक मेकअप से लुक कम्प्लीट किया था. वहीं, डैनियल ने ब्लैक और व्हाइट सूट पहना हुआ था.
Photo: Yogen Shah
फैन्स के बीच सनी अपने लुक्स की वजह से इसलिए भी ट्रोल हो रही हैं, क्योंकि एक्ट्रेस का लुक उन्हें प्लास्टिक डॉल की तरह दिख रहा है.
Photo: Screengrab