IVF में 4 बच्चे खोए! सरोगेसी से जुड़वां बेटों की बनी मां, एक्ट्रेस ने झेली दिक्कतें, बोलीं- पति ने...

30 Aug 2025

Photos: Instagram @sunnyleone

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस होने के साथ सनी 3 बच्चों की मां भी हैं. 

एक्ट्रेस की आपबीती

Photos: Instagram @sunnyleone

सनी ने जुड़वां बेटों का सरोगेसी की मदद से वेलकम किया था. इसके अलावा एक बेटी निशा को उन्होंने गोद लिया था. अब सनी ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट सरोगेसी और IVF स्ट्रगल्स पर बात की है.

Photos: Instagram @sunnyleone

मां बनने पर सनी बोलीं- हमारी कोई प्लानिंग नहीं थी. लेकिन हम सरोगेसी के जरिए एक बच्चा प्लान कर रहे थे और उसके कुछ सालों बाद हम करियर में आगे बढ़ना चाहते थे.

Photos: Instagram @sunnyleone

'उस समय वो अच्छी टाइमिंग नहीं थी. लेकिन हमारे दिल को वो वक्त सही लग रहा था. किसी के साथ अपनी जिंदगी शेयर करने का सही समय था, वो बस फिजिकली मेरे जरिए नहीं आ रहा था.'

Photos: Instagram @sunnyleone

'मेरे एग्स को हमने जमा किया था और उससे 6 भ्रूण बनाए थे...हमारे इन भ्रूण में 4 लड़कियां और दो लड़के थे. हम पहले बेटी चाहते थे. '

Photos: Instagram @sunnyleone

'लेकिन वो चीज हो नहीं पाई, हमारी चारों लड़कियां चली गईं. हमने फिर डॉक्टर बदला और बेटों के जो भ्रूण बचे थे, वो बेटे हमारे साथ हैं.'

Photos: Instagram @sunnyleone

'उस वक्त हमने एडॉप्शन के लिए भी अप्लाई किया था, क्योंकि सरोगेसी और IVF का प्रोसेस हमें निराश कर रहा था. चीजें हमारे हिसाब से नहीं हो रही थीं.' 

Photos: Instagram @sunnyleone

'कई बार इसमें काफी लंबा वक्त भी लग जाता है. मुझे एक हफ्ते में ही पता चल गया था कि 4 भ्रूण आगे तक बच नहीं पाएंगे. '

Photos: Instagram @sunnyleone

सनी ने बताया कि उनके पति डेनियल हमेशा से काफी सपोर्टिव रहे हैं. बच्चे को लेकर दोनों की फीलिंग्स एक जैसी थी.

Photos: Instagram @sunnyleone