फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
17 नवंबर 2022
'चीता गर्ल' बनी सनी लियोनी, मोनोकिनी में लगीं किलर
फैंस को सनी का बिंदास अंदाज काफी पसंद आता है.
सनी लियोनी जल्द साउथ की फिल्म ओ माय घोस्ट में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म में सनी ने एक अलग तरह का ही खतरनाक सा लुक अपनाया हुआ है.
फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे कई लोगों ने पसंद किया.
सनी ने फिल्म के फोटोशूट से एक फोटो शेयर की, जहां वो लेपर्ड प्रिंट मोनोकिनी पहने नजर आईं.
चीता गर्ल बनी सनी इस मोनोकिनी में बेहद सिजलिंग लग रही हैं.
सनी का लुक इतना अमेजिंग था कि फैंस भी उन्हें देख आंहें भरकर रह गए.
फोटो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन लिखा, 'द क्वीन'
सही में सनी फैंस के दिलों की क्वीन ही हैं, तभी तो उन्हें लोग इतना पसंद करते हैं.
ये भी देखें
हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, TV पर मिला प्रपोजल, रिश्ता पक्का?
पीछे पड़े थे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, बोलकर फंसी एक्ट्रेस, दी सफाई- बुरा लगा था...
धुरंधर 2 में नहीं दिखेंगी गोरी मेम, शो 'भाभीजी...' में करेंगी कमबैक? बोलीं- मेरे पति...
सालों से लिव-इन में 53 का हीरो, 15 साल छोटी GF संग हुआ रोमांटिक, बिन शादी बना था पिता