फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
17 नवंबर 2022
'चीता गर्ल' बनी सनी लियोनी, मोनोकिनी में लगीं किलर
फैंस को सनी का बिंदास अंदाज काफी पसंद आता है.
सनी लियोनी जल्द साउथ की फिल्म ओ माय घोस्ट में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म में सनी ने एक अलग तरह का ही खतरनाक सा लुक अपनाया हुआ है.
फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे कई लोगों ने पसंद किया.
सनी ने फिल्म के फोटोशूट से एक फोटो शेयर की, जहां वो लेपर्ड प्रिंट मोनोकिनी पहने नजर आईं.
चीता गर्ल बनी सनी इस मोनोकिनी में बेहद सिजलिंग लग रही हैं.
सनी का लुक इतना अमेजिंग था कि फैंस भी उन्हें देख आंहें भरकर रह गए.
फोटो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन लिखा, 'द क्वीन'
सही में सनी फैंस के दिलों की क्वीन ही हैं, तभी तो उन्हें लोग इतना पसंद करते हैं.
ये भी देखें
आलिया को कार में छोड़कर इवेंट में पहुंचे रणबीर, यूजर्स बोले- यही है रिश्ते का सच?
'ये खड़ा है हिंदुस्तान...' , बॉर्डर 2 के इवेंट में सनी की ललकार, हीरोइन संग झूमे वरुण
'पापा कर्ज में हैं', बच्ची ने अक्षय से मांगी मदद, छुए पैर, एक्टर ने दिखाई दरियादिली
गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग ब्रेकअप के बाद दर्द में वीर? लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- बुरा वक्त...