फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
17 नवंबर 2022
'चीता गर्ल' बनी सनी लियोनी, मोनोकिनी में लगीं किलर
फैंस को सनी का बिंदास अंदाज काफी पसंद आता है.
सनी लियोनी जल्द साउथ की फिल्म ओ माय घोस्ट में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म में सनी ने एक अलग तरह का ही खतरनाक सा लुक अपनाया हुआ है.
फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे कई लोगों ने पसंद किया.
सनी ने फिल्म के फोटोशूट से एक फोटो शेयर की, जहां वो लेपर्ड प्रिंट मोनोकिनी पहने नजर आईं.
चीता गर्ल बनी सनी इस मोनोकिनी में बेहद सिजलिंग लग रही हैं.
सनी का लुक इतना अमेजिंग था कि फैंस भी उन्हें देख आंहें भरकर रह गए.
फोटो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन लिखा, 'द क्वीन'
सही में सनी फैंस के दिलों की क्वीन ही हैं, तभी तो उन्हें लोग इतना पसंद करते हैं.
ये भी देखें
GF की बांहों में ऋतिक रोशन, सलमान की पार्टी में छाईं धोनी की पत्नी साक्षी
मां के चरणों में बैठे पवन सिंह, किस बात की सताई चिंता? परेशान फैंस
शाहरुख खान की फिल्म की वजह से टली मुन्ना भाई पार्ट 3! अरशद वारसी ने किया खुलासा
'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं', स्टेज पर भड़कीं हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया, VIDEO वायरल