23 JAN 2026
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सनी देओल के लिए 23 जनवरी का दिन खास है. उनकी मचअवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
फिल्म रिलीज से पहले सनी को बीती रात अपनी मां प्रकाश कौर संग देखा गया. उनका वीडियो सामने आया है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
दोनों एक होटल से बाहर निकल रहे हैं. सनी ने अपनी मां का हाथ पकड़ा हुआ है. सनी कैजुअल लुक में हैं.
Photo: Social Media
मां को संभालते हुए बाहर गाड़ी की तरफ लेकर जाते हैं. वे मीडिया के कैमरों को अवॉइड करते हुए दिखे.
Photo: Social Media
सनी ने मां को गाड़ी में बैठाया फिर पैप्स से बात किए बिना वहां से निकल गए. उनकी मां प्रकाश कौर को देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
ये पहला मौका है जब पति धर्मेंद्र की मौत के बाद प्रकाश कौर को पब्लिकली देखा गया है. धर्मेंद्र के निधन ने उन्हें तोड़ दिया था.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
धीरे-धीरे वो बैक टू नॉर्मल लाइफ हो रही हैं. मां के इस दुख में दोनों बेटे सनी और बॉबी उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सनी और बॉबी अपने पेरेंट्स के काफी करीब हैं. वे फैमिली मैन हैं. पिता धर्मेंद्र के जाने पर उनपर भी दुखों का पहाड़ टूटा था.
Photo: Instagram @iamsunnydeol