बेटे-बहू संग वाघा बॉर्डर पहुंचे सनी देओल, वीडियो शेयर कर लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद...

18 OCT 2025

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

19 अक्टूबर को सनी देओल अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. लेकिन इससे पहले एक्टर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जो इस वक्त वायरल है.

वाघा बॉर्डर पहुंचे सनी देओल

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

एक्टर सनी देओल अपने बेटे करण देओल और बहू द्रिशा आचार्य के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो वाघा बॉर्डर का है, जिसमें सभी की खुशी देखने को मिल रही है.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

एक तरफ जहां सनी देओल अपने बेटे बहू के साथ भारतीय जवानों के साथ फोटो के लिए पोज दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ फैंस का भी प्यार मिल रहा है.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

वीडियो में सनी देओल ब्लू डैनिम में नजर आ रहे हैं, जबकि करण देओल ब्लैक-ब्लू लुक में दिखाई दिए. वहीं द्रिशा आचार्य सिंपल फ्लोरल प्रिंट सूट में नजर आईं.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

वीडियो के साथ सनी देओल ने लिखा, 'हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! अटारी बॉर्डर पर अपने BSF दोस्तों के साथ कुछ समय बिताया और करण देओल और द्रिशा पहली बार इस समारोह में शामिल हुए हैं. वहीं फैंस कमेंट में भारत मां की जय लिख रहे हैं.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

बता दें कि कल यानी 19 अक्टबूर को सनी देओल का जन्मदिन हैं. सुपरस्टार सनी 2025 में 68 साल के हो जाएंगे. जन्मदिन से पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ वक्त बिताया है.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल को आखिरी बार फिल्म जाट में देखा गया था. इसके बाद उनकी कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं, जिसमें 'बॉर्डर 2', 'लाहौर 1947' और नितेश तिवारी की 'रामायण' शामिल है.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol