पापा धर्मेंद्र संग कैसा है सनी देओल का रिश्ता? एक्टर ने बताया सच, बोले- दोस्ती नहीं... 

9 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल रियल लाइफ में एक फैमिली मैन हैं. एक्टर अपने बीवी, बच्चों, भाई-भाभी और खासकर माता-पिता संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.

कैसा है पिता-बेटे का रिश्ता?

सनी देओल ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में पापा धर्मेंद्र संग अपने रिश्ते पर बात की. सनी ने कहा कि पिता संग उनके रिश्ते को किसी दोस्ती से कंपेयर नहीं किया जा सकता.

सनी ने कहा- हमारे बीच एक नॉर्मल बाप-बेटे का रिश्ता है, जहां आपके पिता का डर और उनकी इज्जत आपको दूर ही रखती है.

'कुछ लोग कहते हैं कि अपने पिता को दोस्त बनाओ, लेकिन इसका कोई सेंस नहीं बनता है. एक दोस्त के साथ दोस्ती होती है. बाप और बेटे के बीच फादर-सन वाला रिश्ता ही होता है.'

'परिवार में सबसे अकेला शख्स एक पिता ही होता है, क्योंकि जब उसका दिल भरता है तो वो उसे बाहर दिखाता नहीं है. इस चीज का एहसास तभी होता है, जब कोई आदमी पिता बनता है. '

सनी ने धर्मेंद्र के बारे में आगे कहा- वो हमेशा बैठकर कभी ऐसे एडवाइस नहीं देते हैं. ये एक जर्नी है, जहां आप अपने पिता को समझते हैं और जब आप बड़े होते हैं तो वो आपकी परछाई बन जाते हैं. 

'जब मैं छोटा था, तब मैं एक एथलीट था, लेकिन जब मेरा स्कूल खत्म हुआ तो मैं हीरो बनना चाहता था, लेकिन मैं बहुत शर्मीला था.'

'एक एक्टर का बेटा होना बहुत मुश्किल है, क्योंकि आपको कभी भी सही तरीके से नहीं तौला जाता.'

सनी देओल की बात करें तो वो अपनी फिल्म गदर-2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. वही, धर्मेंद्र फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे.