08 Dec 2025
Photo: Instagram @iamsunnydeol
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र आज इस पल हमारे बीच मौजूद नहीं हैं. मगर उनकी यादें आज भी कई लोगों को रुला देती हैं.
Photo: Instagram @aapkadharam
'बिग बॉस 19' के फिनाले में सलमान भी लेजेंडरी एक्टर को याद करके रो पड़े. उनके आंसुओं से साफ झलक रहा था कि उनके मन में एक्टर के लिए कितना मान-सम्मान और प्यार था.
Photo: ITG
8 दिसंबर के दिन धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने पापा को एक इमोशनल पोस्ट डेडीकेट किया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पिता के लिए अपना प्यार जाहिर किया.
Photo: Instagram @iameshadeol
ईशा के बाद, धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का भी पोस्ट सामने आया. उन्होंने अपने पिता का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो उनके साथ पहाड़ों में नजर आए.
Video: Instagram @iamsunnydeol
सनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे पापा का जन्मदिन है. पापा हमेशा मेरे साथ हैं , मेरे अंदर हैं लव यू पापा. मिस यू.'
Video: Instagram @iamsunnydeol
सनी के इस इमोशनल वीडियो पर फैंस का भी रिएक्शन देखने मिला. वो लेजेंडरी एक्टर को याद करके भावुक हुए और उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें विश किया.
Photo: Instagram @aapkadharam
मालूम हो कि धर्मेंद्र के निधन की खबर 24 नवंबर के दिन सामने आई थी. सनी और बॉबी ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया, जिसके कुछ दिन बाद एक्टर की याद में एक प्रार्थना सभा भी रखी गई.
Photo: Instagram @aapkadharam