24 Aug 2025
Photo: Yogen Shah
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
Photo: Yogen Shah
हाल ही में इसका पहला गाना 'बदली सी हवा' रिलीज हुआ है. जिसकी क्लिप शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@Tseries
वहीं इस बीच गदर स्टार सनी देओल ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमकर तारीफ की है. बता दें कि बॉबी देओल भी इस शो का हिस्सा हैं.
Photo: Yogen Shah
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'डियर आर्यन, तुम्हारा शो बहुत कमाल का लग रहा है. बॉबी ने उसकी बहुत तारीफ की. तुम्हारे पिता को तुम पर बहुत गर्व होगा. तुम्हें बहुत सारी शुभकामनाएं, बेटा. चक दे फट्टे.'
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
वहीं सनी देओल की इस पोस्ट से साफ हो गया है कि शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्म 'डर' से चली आ रही अनबन अब पुरी तरह खत्म हो गई है.
Photo: Yogen Shah
गौरतलब है कि फिल्म 'डर' के सेट पर शाहरुख और सनी के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दोनों ने तय किया कि इसके बाद कभी साथ में काम नहीं करेंगे.
Photo: Yogen Shah
हालांकि 'गदर 2' के सक्सेस इवेंट में शाहरुख और सनी ने एक-दूसरे को गले लगाया था और इस मुलाकात के वीडियो काफी वायरल हुए थे.
Photo: Yogen Shah
वहीं बैड्स ऑफ बॉलीवुड की बात करें तो ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें लक्ष्य लालवानी और बॉबी देओल के अलावा सहर बाम्बा, राघव जुयाल और मोना सिंह भी नजर आएंगे.
Photo: Yogen Shah