दूल्हा बनेगा सनी देओल का भतीजा, गड्डी लेके दिल्ली निकले एक्टर, दिखा स्वैग

29 Sep 2025

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जो वायरल है.

सनी देओल ने दिखाया स्वैग

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

दरअसल सनी देओल अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए निकले हैं. एक्टर खुद कार ड्राइव करते हुए नजर आए.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

इस वीडियो ने फैंस का दिल तो जीता ही, साथ ही इसमें सनी का जोशीला अंदाज भी देखने को मिला. जो फैंस को काफी पसंद आया.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

सनी देओल के शेयर किए गए वीडियो में वो पंजाबी अंदाज में कह रहे हैं कि वो अपने भतीजे की शादी में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं. जहां परिवार के सारे सदस्य मौजूद रहेंगे.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

वीडियो में सनी का स्वैग नजर आया. उन्होंने सिर पर कैप और आंखों पर गॉगल पहने हुए हैं. उनका लुक बेहद कैजुअल रहा.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

वीडियो शेयर करते समय उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी ही सुपरहिट फिल्म 'गदर' के फेमस गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' को याद किया. उनके इस कैप्शन को देखकर कई लोगों को गदर वाले सनी देओल की याद आ गई.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol